91 लाख की लागत से हो रहा सौन्दीर्यकरण का कार्य महीने भर में दूसरी बार गिरी बमनीन तालाब की दीवार, बंधवा तालाब की दीवार का भी हिस्सा ढहा भिलाई (ईएमएस) । भिलाई -चरोदा नगर निगम के तालाब सौंदर्यीकरण काम में गुणवत्ता की पोल खुल कुछ घंटे हुई तेज बारिश ने खोल दी है। बारिश के चलते भिलाई-3 के बमनीन तालाब की दीवार फिर से ढह गई है। ऐसा महीने भर के भीतर दूसरी बार हुआ है। इस बार बगल के बंधवा तालाब की भी दीवार का बड़ा हिस्सा आज सुबह भरभरा कर गिर गया। खबर मिलते ही नगर निगम का अमले ने पहुंचकर मुआयना करने के बाद संबंधित ठेका एजेंसी को नोटिस जारी किया है। भिलाई-3 के बमनीन तालाब में लगभग 91 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण काम चल रहा है। वहीं बगल के बंधवा तालाब में भी लगभग 92 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण के लिए ठेका एजेंसी को काम दिया गया है। दोनों ही तालाबों का काम अलग अलग ठेका एजेंसी कर रही है। लेकिन दोनों ही तालाब के निर्माणाधीन दीवारों के ढह जाने से काम के गुणवत्ता की पोल खुल गई है। यहां पर यह बताना लाजिमी है कि बीते 16 जून को बमनीन तालाब के नवनिर्मित एक तरफ की दीवार कुछ देर की बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई थी। इससे नगर निगम की छीछालेदर हुई थी। अब बीती रात फिर एक बार बमनीन तालाब की ही पुरानी गिरी दीवार के आगे का काफी हिस्सा ढह गई है। आश्चर्यजनक रुप से आज सुबह बगल के बंधवा तालाब की दीवार का भी बड़ा हिस्सा गिर गया। नगर निगम के उप अभियंता मुकेश रात्रे ने बताया कि इस मामले में ठेका एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 07 जुलाई 2025