राज्य
08-Jul-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई को जलापूर्ति करने वाले बांध क्षेत्र में फिलहाल भारी बारिश हो रही है और 982413 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है। गौरतलब है कि पिछले साल 7 जुलाई को केवल 14 फीसदी जलभंडार बचा था। इस साल सभी सात झीलों में 67.88 फीसदी जलभंडार जमा हो गया है। यह पानी पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है और पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा जलभंडार है। यह जलभंडार अगले साल मार्च तक के लिए पर्याप्त होगा। मुंबई को सात बांधों- मोडक सागर, मध्य वैतरणा, अपर वैतरणा, भातसा, तानसा, विहार और तुलसी से रोजाना 3,850 मिलियन लीटर पानी मिलता है। मुंबई की साल भर की प्यास बुझाने के लिए 1 अक्टूबर को सभी सातों बांधों में 14 लाख 47 हजार 363 मिलियन लीटर पानी जमा होना जरूरी है। इस भंडारण के हिसाब से मुंबई की साल भर की जलापूर्ति की योजना बनाई गई है। पिछले साल की तुलना में झीलों में 54 फीसदी ज्यादा पानी जमा हो गया है। इसलिए मुंबईकरों की पानी की चिंता फ़िलहाल दूर हो गई है। स्वेता/संतोष झा- ०८ जुलाई/२०२५/ईएमएस