मनोरंजन
08-Jul-2025
...


-टी-सीरीज एक म्यूजिक लेबल नहीं, फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी बन गया मुंबई,(ईएमएस)। आप जाने है कि बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार कौन है? कपूर, खान, बच्चन या फिर जौहर परिवार। ये सभी बॉलीवुड के दिग्गज परिवार तो हैं, लेकिन इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार होने का खिताब जिस परिवार के पास है वह एक्टिंग से दूर है। रिच लिस्ट के मुताबिक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार का खिताब भूषण कुमार और टी-सीरीज परिवार के पास है, जिनकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ से ज्यादा है। ये आंकड़ा बॉलीवुड के खान, कपूर, बच्चन और चोपड़ा परिवार से कहीं आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक कुमार परिवार के इस सफर की शुरुआत की थी गुलशन कुमार ने, जिन्होंने 1980 के दशक में टी-सीरीज की नींव रखी थी। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि एक म्यूजिक कंपनी आने वाले सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ताकत बन जाएगी। आज गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार इस साम्राज्य को संभाल रहे हैं, और उनके चाचा किशन कुमार भी कंपनी के चेयरमैन हैं। टी-सीरीज अब सिर्फ एक म्यूजिक लेबल नहीं, बल्कि एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी बन गया है, जिसने ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’, ‘आशिकी 2’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘वॉर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। कुमार परिवार ने भारतीय सिनेमा में संगीत और फिल्म निर्माण दोनों में सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक है। भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार खुद एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। इसके अलावा उनकी बहन तुलसी कुमार और बहन खुशाली कुमार भी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं यानी पूरा परिवार मिलकर न सिर्फ म्यूजिक बल्कि फिल्मों और ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पकड़ बनाए हुए है। टी-सीरीज के बाद बॉलीवुड का दूसरा सबसे अमीर चोपड़ा परिवार है, जिनके पास यशराज फिल्म्स और बीआर फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं। इनकी कुल संपत्ति करीब 8,000 करोड़ रुपए है। वहीं ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ कहे जाने वाले शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद बच्चन, कपूर और जौहर जैसे नाम आते हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग भले ही जबरदस्त हो, लेकिन संपत्ति के मामले में कुमार परिवार उनसे बहुत आगे निकल चुका है। सिराज/ईएमएस 08 जुलाई 2025