इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश वीरांगना की अध्यक्ष वंदना सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेश महासचिव पूजा भदौरिया के विशिष्ट आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन महासभा इंदौर जिला इकाई द्वारा सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार कर पदाधिकारी चुने गए। जिसके अनुसार संरक्षक आशा ठाकुर, लीला ठाकुर, सरोज सिंह और रीता भदौरिया को मनोनीत किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पियूष सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष राजेश्वरी बैस, सीमा चौहान, ज्योत्सना सिंह और मोना सिंह, जिला महासचिव सपना सिकरवार, संयुक्त सचिव पल्लवी चौहान, संगठन सचिव मंगला ठाकुर, प्रीत तोमर, विजया चंद्रावत और कुसुम चौहान को सर्वसम्मति से चुना। जनसंपर्क सचिव आरती मनीष भदौरिया तथा कोषाध्यक्ष रितिका गौर चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन इंदौर संभाग वीरांगना की अध्यक्ष रानी चंदेल ने किया। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025