अंतर्राष्ट्रीय
08-Jul-2025
...


रियो डी जेनेरियो(ईएमएस)। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने दोनों राष्ट्रपति से अलग-अलग बैठकें कीं और कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने डिजिटल सहयोग, आईसीटी, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर एंड यूपीआई, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को मजबूत करना था। दोनों पक्षों ने भारत-मर्कोसुर अधिमान्य व्यापार समझौते के विस्तार में रुचि व्यक्त की, जिसका उद्देश्य आर्थिक क्षमता और व्यापार को खोलना है। प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हाल ही में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए राष्ट्रपति ओरसी के प्रति आभार व्यक्त किया और आतंकवाद के सभी रूपों एवं अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ उरुग्वे की एकजुटता की सराहना की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्क कैटकोरा ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और इस क्षेत्र में स्थायी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी विकसित करने की क्षमता को पहचाना। प्रधानमंत्री ने मार्च-अप्रैल 2025 में ला पाज और देश के कई अन्य हिस्सों में आई भीषण बाढ़ के मद्देनजर बोलीविया के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सौर अलायंस में शामिल होने के लिए बोलीविया को बधाई भी दी। वीरेंद्र/ईएमएस/08जुलाई2025 -----------------------------------