क्षेत्रीय
10-Jul-2025
...


उज्जैन (ईएमएस)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शांतिनाथ जी मंदिर छोटा सराफा साध्वी डॉ.नीलांजना श्रीजी म सा.के पावन सानिध्य में गुरुवर गौतम स्वामी का महापूजन भक्ति भाव से 51 जोड़ों के साथ उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें समाज जनों ने सहभागिता की अध्यक्ष श्री अशोक कोठारी ने बताया कि साध्वी निरंजना श्रीजी म.सा ने गुरु गौतम स्वामी के जीवन चरित्र विस्तार पूर्वक अपने प्रवचन में व्याख्या कर बताया कि मंगल में अमृत में महावीर की छाया व्यक्तित्व का नाम है गौतम, स्वामी समस्त सिद्धियों समस्त वृद्धियों का आश्रय स्थल भाव है गौतम, तीन अक्षरों के नाम में शक्ति है कामधेनु कल्पतरु चिंतामणि समाहित है जैसा विनय भाव गुरु गौतम स्वामी का अपने गुरु भगवान महावीर के प्रति था वैसा ही विनय भाव हम अपने गुरु भगवन्तों के प्रति रखें एवं अपने आचरण में ले पूजा विधि कारक पंकज जैन ने संपन्न किया। धर्मेन्द्र, 10 जुलाई, 2025