राजनांदगांव (ईएमएस)। दिनांक 5 जुलाई 2025 को शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में जनभागीदारी समिति के बैठक का आयोजन किया गयाए बैठक में अनिल चंद्रवंशी जनभागीदारी समिति के संयोजक ने सर्वप्रथम पिछली बैठक के एजेंडा की कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया जिसमें जनभागीदारी समिति में पदेन सदस्य की नियुक्तिए महाविद्यालय में निर्माण कार्य की स्थितिएजनभागीदारी फण्ड का आय व्यय का व्यौराए नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत नए सेटअप का निर्माण करनाए महाविद्यालय में जनभागीदारी के तहत कार्य कर रहे कुशल एवं अकुशल श्रमिक के मानदेय में वृद्धिए जनभागीदारी फण्ड में आय का स्रोत बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय के मैदान का उपयोग के एवज में प्रतिमाह एक निश्चित राशि संबंधित संस्था द्वारा दिए जाने के बारे में बताया । तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् निर्मला उमरे ने आज की बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के बारे में बतायाए जिसमें महाविद्यालय में राष्ट्रीय षिक्षा नीति.2020 लागू हो चुकी है इसी के अनुरूप महाविद्यालय में नवीन पदों का सृजनए महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्तिए नवीन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के आरंभए विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त कक्ष निर्माणए महाविद्यालयीन बेबसाइट को अद्यतन करना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के उपरांत उपरोक्त सभी एजेंडा की महती आवश्यकता बतायी क्योंकि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ की सेवानिवृत्त या ट्रांसफर होने के उपरांत कर्मचारियों की संख्या कम होते जा रही है जिसके कारण महाविद्यालय में कार्यसंचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहे है। तत्पश्चात् जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने प्राचार्य द्वारा बतायी गयी एजेंडा को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ सकारात्मक ढंग से पूर्ण करने पर प्रतिबद्धता दिखाई। महाविद्यालय में नवीन पदों का सृजन एवं रिक्त पदों पर अति शीघ्र नियुक्ति के लिए शासन की प्रक्रिया अनुरूप अध्यक्ष महोदय एवं समिति के सदस्यों ने रायपुर जाकर मुख्यमंत्री छ ग शासन तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग से मिलकर इस समस्या से अवगत कराकर उसको पूरा कराने की सभी सदस्यों ने एकमत से सहमति प्रदान की। राजनांदगांव शहर में 3 महाविद्यालय में से 2 महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त हैए विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए शिवनाथ महाविद्यालय में भी अधिक से अधिक विषयो पर स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित कराने के लिए शासन से आवश्यकतानुसार पत्राचार किया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त पश्चात रिक्त पदों पर जिले के अन्य महाविद्यालय से अतिशेष कर्मचारियों की नियुक्ति पर जनभागीदारी समिति की ओर से भरसक प्रयास किया जाएगा ऐसा अध्यक्ष महोदय एवं समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिबद्धता जाहिर की। अध्यक्ष महोदय द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट को अतिशीघ्र अद्यतन कराने पर बल दिया ताकि महाविद्यालय में मौजूद सुविधाएं एवं संपादित गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को समय समय पर जानकारियां मिलती रहे तथा महाविद्यालयीन पत्रिका ष्ष्अभ्युदयष्ष् का प्रकाशन प्रतिवर्ष समय पर करने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से प्राक्लन एवं नक्शा बनवाकर संबंधित विभाग से मिलने की बात कही। आज की इस बैठक में समिति के सदस्य नमिताभ जैन जैनम बैदै तरुण साहू, पंकज कुरंजरेकर, गीतेश गुप्ताएश्री आशीष सूरे, कौशल शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया तथा महाविद्यालय स्टाफ से डॉण् एण् एन मखीजा गुणवंत दास खरे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ एस आर कन्नौजे ने किया। धर्मेन्द्र, 10 जुलाई, 2025