:: मुख्यमंत्री सिटीज ऑफ टुमॉरो पर निवेशकों से करेंगे संवाद :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के शहरी परिदृश्य को नया आयाम देने के लिए इंदौर का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहाँ मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – सिटीज ऑफ टुमॉरो का आज उद्घाटन करेंगे, जो शहरी विकास के ब्लूप्रिंट और प्रदेश की भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं का केंद्र बनेगा। इस उच्च-स्तरीय मंच पर मुख्यमंत्री होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे, जिसका लक्ष्य मध्यप्रदेश को कल के शहरों के लिए एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाना है। इस बड़े आयोजन में देशभर से 1500 से ज़्यादा निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 1:30 बजे कॉन्क्लेव स्थल पहुँचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसके बाद वे विशिष्ट अतिथियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कॉन्क्लेव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आयोजन में क्रेडाई, नगर निगम, आईडीए, स्मार्ट सिटी, हाउसिंग बोर्ड, मेट्रो, हुडको, एलआईसी सहित कई महत्वपूर्ण संस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। :: तकनीकी सत्र और नए प्रोजेक्ट्स :: कॉन्क्लेव में शहरी उत्कृष्टता के लिए आधुनिक तकनीक, शहरों को विकास का केंद्र बनाने, सतत हरित शहरीकरण और भविष्य के शहरों की यातायात व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चार तकनीकी सत्र आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर MP लॉकर और ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 ब्रोशर का विमोचन करेंगे। साथ ही, कई समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर होंगे और एक नए प्रोजेक्ट सौगात का उद्घाटन किया जाएगा। निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा और मध्यप्रदेश में शहरीकरण के निवेश अवसरों पर आधारित लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी। :: निवेश के असीमित अवसर :: मध्यप्रदेश में मेट्रो, ई-बस, किफायती आवास, वॉटरफ्रंट डेवलपमेंट, सीवेज नेटवर्क, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ ऊर्जा और स्मार्ट रोड्स जैसे क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएँ हैं। प्रदेश में अब तक 8.32 लाख से ज़्यादा किफायती आवास तैयार हो चुके हैं, और लगभग ₹50,000 करोड़ के निवेश से 10 लाख से अधिक नए आवासों पर काम चल रहा है। राज्य में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन और आधुनिक शहरी सुविधाएँ मौजूद हैं। नगरीय क्षेत्रों में 23 सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं और सभी स्वीकृतियाँ सेंट्रलाइज्ड पोर्टल से मिल रही हैं। शहरी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 17,230 योजनाएँ अभी चल रही हैं, जिनमें स्वच्छ पर्यावरण के लिए ₹2,800 करोड़ और वॉटरफ्रंट डेवलपमेंट के लिए ₹2,000 करोड़ की परियोजनाएँ शामिल हैं। शहरी परिवहन को बेहतर बनाने के लिए ₹21,000 करोड़ की परियोजनाएँ चल रही हैं, और 552 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2025 भी लागू की गई है। इंदौर में यह ग्रोथ कॉन्क्लेव न केवल प्रदेश की शहरी योजनाओं को गति देगा, बल्कि निवेशकों को भी एक मज़बूत और विश्वसनीय मंच प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शहरी परिवर्तन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जो प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। प्रकाश/10 जुलाई 2025