- सेंसेक्स 370 अंक गिरकर खुला, निफ़्टी-50 25,255 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार को गिरावट में खुले। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएच) के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के चलते आईटी शेयर दबाव में दिखे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 370 अंक की गिरावट लेकर 82,820 पर खुला। हालांकि, हिंदुस्तान लिवर के शेयर में उछाल से इंडेक्स ने थोड़ी वापसी की। लेकिन सुबह शुरुआत के बाद यह 199.24 अंक की गिरावट लेकर 82,991 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी गिरावट लेकर 25,255 पर खुला। सुबह शुरुआत के बाद यह 39.40 अंक की गिरावट के साथ 25,315 पर कारोबार कर रहा था। टीसीएस के अप्रैल-जून तिमाही 2025 नतीजे कमजोर रहने की वजह से आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है। बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.35 फीसदी से ज्यादा गिर गया। सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस में आई। टीसीएस के शेयर पर भी दबाव दिखा। शेयर बाजार के लिए कई अहम फैक्टर्स का असर देखने को मिल सकता है। वहीं एशिया-पैसिफिक के बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई में 0.21 फीसदी जी देखी गई, जबकि टोपिक्स इंडेक्स 0.71 फीसदी चढ़ा। कोस्पी मामूली 0.013 फीसदी ऊपर रहा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.064 फीसदी हल्की गिरावट में रहा। वहीं गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 6,280.46 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेस्डेक कंपोजिट भी लगातार दूसरे दिन नए शिखर पर पहुंचा और 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 20,630.67 पर बंद हुआ। डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 192.34 अंक चढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/11जुलाई ---