राज्य
11-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बेबी केयर स्कूल में आयोजित सुंदरकांड पाठ में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान धार्मिक भजनों और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां भी दी गई। तत्पश्चात प्राचार्य ने गुरु की महत्व बताते हुए कहा कि गुरु केवल ज्ञान के दाता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण के शिल्पकार भी होते हैं। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर, पुष्प अर्पित कर और उपहार भेंट कर आदरपूर्वक गुरु वंदना की। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ हुआ। आनन्द पुरोहित/ 11 जुलाई 2025