राज्य
12-Jul-2025
...


चार सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करे शासन इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में जस्टिस विवेक रुसिया और जस्टिस बिनय कुमार द्विवेदी की युगल पीठ ने राजेश जौहरी द्वारा दायर की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते बोनमेरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली स्टेम सेल थैरेपी की गाइड लाइन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। चार सप्ताह बाद अगली सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि शासन द्वारा स्टेम सेल थैरेपी की गाइड लाइन तो तैयार कर दी गई, लेकिन यह किसी को नहीं पता कि यह किस आधार पर बनाई गई है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाते बताया कि सरकार द्वारा तय की गई स्टेम सेल थैरेपी की गाइड लाइन के बारे में किसी से राय नहीं ली गई। न ही सरकार ने गाइड लाइन तय करने के मापदंड का खुलासा किया गया है। इस गाइड लाइन में कई खामियां हैं। इन खामियों को दूर करने तक गाइड लाइन के पालन पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद शासन को चार सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए है। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025