राष्ट्रीय
12-Jul-2025


जम्मू,(ईएमएस)। बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए 6,639 तीर्थयात्रियों का 11वां जत्था शनिवार को जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1,462 महिलाओं, 41 बच्चों और 181 साधुओं एवं साध्वियों सहित तीर्थयात्री तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। 4,302 तीर्थयात्री 159 वाहनों के काफिले में पहलगाम आधार शिविर को रवाना हुए, जबकि 2,337 तीर्थयात्री 116 वाहनों में बालटाल मार्ग से यात्रा करने रवाना हुए। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25