राष्ट्रीय
12-Jul-2025
...


सुकमा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और प्रशासन को आज नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपये के इनामी 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में कई कुख्यात हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं, जो वर्षों से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे। पुलिस के मुताबिक, आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी सदस्य), 6 पीपीसीएम (प्रोटेक्शन प्लाटून कमांडर), 4 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 12 सक्रिय पार्टी सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं, जिनमें तीन नक्सली दंपत्ति भी हैं। बताया गया है कि आत्मसमर्पित नक्सली राज्य सरकार की छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा सुदूर इलाकों में सुरक्षा बलों की मजबूत उपस्थिति, नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना और लगातार बढ़ते दबाव के चलते नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा जिन नक्सलियों पर इनाम घोषित था, उनका विवरण इस प्रकार है: 11 नक्सलियों पर ₹8-8 लाख का इनाम,4 नक्सलियों पर ₹5-5 लाख का इनाम,1 नक्सली पर ₹3 लाख का इनाम7 नक्सलियों पर ₹1-1 लाख का इनाम इस तरह कुल घोषित इनामी राशि ₹1.18 करोड़ रही, जो अब तक के सबसे बड़ी आत्मसमर्पण घटनाओं में से एक मानी जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 जुलाई 2025