-एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे गंभीर मामला माना, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट पटना,(ईएमएस)। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी एयरपोर्ट डायरेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर मिली। ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम ने एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बता दें 1 जुलाई को भी इसी तरह की धमकी एयरपोर्ट को मिली थी। उस समय भी सुरक्षा बलों ने छानबीन की थी, लेकिन धमकी झूठी निकली थी। दोबारा मिली धमकी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और इसकी गहराई से जांच कर रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक धमकी भरा मेल आने के बाद कई उड़ानों की सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई और टर्मिनल के अंदर यात्रियों और उनके सामान की कड़ी निगरानी की जा रही है। हालांकि, इससे उड़ानों के संचालन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं। मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी हैं। साइबर सेल को जांच का जिम्मा सौंपा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पहले से ही संवेदनशील मानी जाती है और दो बार इस प्रकार की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षाकर्मियों को दें। बढ़ती घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि शरारती तत्व देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की परीक्षा ले रहे हैं। ऐसे में सतर्कता और सूझबूझ ही इन चुनौतियों का सबसे बड़ा जवाब है। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25