खुदकुशी से पहले पत्नी से हुआ था विवाद भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में बीती देर रात पत्नी से हुए विवाद के बाद एक सिक्युरिटी गार्ड ने शराब के नशे में अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में पत्नी के अलावा बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चक्की चौराहा पर परिवार सहित रहने वाला बालचंद सोंधिया पुत्र जगदीश सोंधिया (40) एक निजी बैंक में सिक्युरिटी गार्ड था। उसे शराब पीने का शौक था, जिसे लेकर उसकी पत्नि आये दिन उसे शराब छोड़ने की समझाइश देती थी, पत्नि के नसीहत करने पर अक्सर दंपत्ति के बीच विवाद हो जाता था। बताया गया है की बीती रात भी ड्यूटी से लौटने के बाद बालचंद ने शराब पी और अपने घर चला गया। वहॉ शराब पीने और पारिवारिक बात को लेकर एक बार फिर उसका पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में आकर बालचंद ने अपनी लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगने पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने उसकी लायसेंसी बंदूक जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है, कि फिलहाल परिजनों के शोकाकुल होने के चलते उनके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। आगे की जॉच में परिजनों के डिटेल बयान दर्ज करने के बाद ही सही कारणो का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 12 जुलाई