12-Jul-2025
...


चंडीगढ़,(ईएमएस)। पंजाब विधानसभा ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के भाखड़ा-नांगल बांध प्रोजेक्ट में सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया है। इसमें कहा गया कि राज्य पुलिस पिछले 70 वर्षों से इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कर रही है। प्रस्ताव में कहा गया कि अगर बीबीएमबी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों को तैनात करता है, तब पंजाब सरकार ऐसी तैनाती के संबंध में कोई भी वित्तीय बोझ नहीं सहेगी। सीआईएसएफ की तैनाती के खिलाफ प्रस्ताव पंजाब विधानसभा में पेश हुआ। विशेष सत्र के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल की ओर से इस प्रस्ताव को लाया गया। प्रस्ताव के मुताबिक, पंजाब ने सीआईएसएफ की तैनाती के मुद्दे पर फिर से विचार किया है। 27 मई और 4 जुलाई को बीबीएमबी को सीआईएसएफ की तैनाती के विरुद्ध अपनी कड़ी आपत्तियां जाहिर की थीं। मई में केंद्र सरकार ने नांगल बांध को आतंकवाद-रोधी सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ के 296 कर्मियों वाली सशस्त्र टुकड़ी की तैनाती की मंजूरी दी थी। यह फैसला तब हुआ, जब बांध से पानी के बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच गतिरोध चल रहा है। लेकिन, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य के बांधों पर सीआईएसएफ तैनात करने के किसी भी कदम का विरोध किया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के बांधों की सुरक्षा करने में सक्षम है। पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘यह समझा जाता है कि पंजाब की कड़ी आपत्तियों के बावजूद बीबीएमबी सीआईएसएफ की तैनाती पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं 4 जुलाई को हुई बीबीएमबी की पिछली बैठक में भी पंजाब ने अपनी आपत्तियां बहुत मजबूती से उठाई थीं।’ आशीष दुबे / 12 जुलाई 2025