क्षेत्रीय
12-Jul-2025
...


किशोरी को 2.75 लाख में बेचकर एफिडेविट के माध्यम से कराई थी शादी भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज पुलिस ने हयूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े गिरोह में शामिल महिला सहित दो और आरोपियों को छोला इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरोह ने नाबालिग लड़की को 2.75 लाख में बेचकर एफिडेविट के माध्यम से राजस्थान में उसकी शादी करा दी थी। पुलिस ने उसे सीकर, राजस्थान से दस्तयाब किया था। इससे पहले पुलिस गिरोह की महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अभी भी अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार राजधानी में रहने वाली किशोरी मां की डांट से नाराज होकर घर से बिना बताये गायब हो गई थी। बाद में नाबलिग को पुलिस ने सीकर, राजस्थान से दस्तयाब किया था। कोर्ट में बयान के दौरान पीड़िता ने बताया कि वह अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़ गई थी, यहां से अंकिता को सूचना मिली की अपहृता को पुलिस ढूंढ रही है, क्योंकि अंकिता 12 नंबर मल्टी भोपाल की ही रहने वाली है। अंकिता ने अपनी ननद दुर्गा कसवे को कॉल कर अपहृत नाबालिग अपने पास होने की बात बताई और उसे ननद के पास पहुंचाकर पुलिस के हवाले करने को कहा। जहां से लड़की को आरोपी महिला दुर्गा कसवे ने कुसुम विश्वकर्मा के पास भेजा गया। कुसुम ने पीड़िता को अपने घर रखा और बाद में आरोपी रोशनी, प्रदीप, सुनील और नरेंद्र के साथ मिलकर उसे गुना जिले के आरोन ले जाकर 2.75 लाख रुपए में नरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को बेच दिया था। नरेंद्र ने किशोरी से एफिडेविट के जरिए शादी भी कर ली थी। मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपी कुसुम विश्वकर्मा (47) और नरेंद्र कुमार डारा उर्फ मोदी (25) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी प्रदीप जैन उर्फ पंडित व दुर्गा बाई कसबे को शिव नगर 80 फीट रोड छोला से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ पूर्व में कई अपराध दर्ज है। अन्य फरार आरोपी रोशनी व सुनील की तलाश की जा रही है। जुनेद / 12 जुलाई