- बीमारी से डिप्रेशन में आई विवाहिता भी फंदे पर झूली भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाली मौसी के घर रीवा से मेहमान आई युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसी थाना इलाके में बीमारी से डिप्रेशन में आई विवाहिता द्वारा भी फंदे पर झूलकर जान देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मूल रुप से रीवा की रहने वाली अन्नू साकेत पुत्री जानकी साकेत(18) स्कूली की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। करीब एक माह पहले वह छावनी पठार में रहने वाली अपनी मौसी के घर मेहमान आई थी। बीती शाम उसने फांसी लगा ली। घटना की भनक लगने पर परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया था, जहॉ उसकी मौत हो गई हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया की फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, पीएम के बाद परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिदुंओ पर पड़ताल की जायेगी और जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा। इधर अनंतपुरा कोकता हथाईखेड़ा में रहने वाली निशा बी पति सौराब मंसूरी (32) घरेलू महिला थी। बीती दोपहर निशा ने अपने घर में पाइप पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बाद में परिजनों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। फिलहाल पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट या शुरुआती पूछताछ में ऐसी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। हालांकि शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है की निशा पिछले कुछ माह से बीमार चल रही थी। और लगातार बीमारी के कारण वह काफी डिप्रेशन में चली गई थी। पुलिस का अनुमान है कि बीमारी से तनाव में आकर ही विवाहिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। जुनेद / 12 जुलाई