- जहॉ किया था गदर वहीं पुलिस ने निकाला जुलूस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की कमला नगर थाना पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के फरार बदमाश मोहन उर्फ मोनू ठाकुर एवं आरोपी लक्की राजपूत उर्फ नाईट्रा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 अप्रैल को नया बसेरा कमला नगर में रहने वाले प्रताप पाटिल पिता भैय्यालाल पाटिल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की दोपहर करीब 11.30 बजे आरोपी मोनू ठाकुर ने पुरानी रंजिश को उसके साथ गाली-गलौच करते हुए धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने मोनू ठाकुर के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु की। आरोपी आरोपी मोनू ठाकुर ने इससे पहले भी टीटी नगर थाना इलाके के न्यू मार्केट में दुकान में तोड–फोड की थी। वहीं दूसरे बदमाश लक्की राजपूत ने 5 जुलाई को फरियादी नितिन करोसिया पिता स्व. रमेश करोसिया निवासी, पुरानी शबरी नगर थाना कमला नगर के साथ शराब के लिये रकम न देने पर गाली-गलौच कर गाङियों में तोड–फोड की। इतना ही नहीं नितिन के विरोध करने पर बदमाश ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी लक्की राजपूत के खिलाफ मामला कायम किया। पुलिस टीम दोनो फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की फरार बदमाश मोनू ठाकुर और लक्की राजपूत 10 नंम्बर मार्केट में किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मोनू ठाकुर उर्फ मोहन सिंह ठाकुर पिता लखन सिंह ठाकुर (32) निवासी नया बसेरा कोटरा थाना कमला नगर और लक्की राजपूत पिता मृदुल राजपूत उर्फ छोटू (24) निवासी, झुग्गी नंबर 366 न्यू अम्बेडकर नगर, बंजारी थाना कोलार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी मोनू ठाकुर के पास से धारदार छुरा जप्त किया गया है। वह आदतन अपराधी है, उसकेखिलाफ थाना कमला नगर में 12, थाना खजराना इंदौर में 2, थाना नारकोटिक्स इंदौर में 1, थाना टीटी नगर में 1, ओद्योगिक क्षेत्र सतलापुरा रायसेन में 1 सहित करीब 18 अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। वहीं बदमाश लक्की राजपूत के खिलाफ पूर्व से थाना कमला नगर सहित शहर के अन्य थानों में करीब 27 मामले दर्ज हैं। जुनेद / 12 जुलाई