इंदौर (ईएमएस)। लक्ष्मीबाई नगर और संयोगितागंज मंडी में हम्माल-तुलैया संघ द्वारा 14 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय आज अपर कलेक्टर और भारसाधक अधिकारी मंडी, रोशन राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में तय हुआ कि भारतीय किसान संघ, व्यापारी प्रतिनिधियों, हम्माल प्रतिनिधियों और तौल कांटा संचालकों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। हम्माल-तुलावटियों ने आगामी बैठक तक मंडी में तुलाई की पूर्व व्यवस्था जारी रखने पर सहमति जताई, जिसके बाद हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई। मंडी प्रशासन ने बताया कि अब कार्य सुचारू रूप से संचालित रहेगा और किसानों को कोई असुविधा नहीं होगी। मंडी समिति ने व्यापारियों और संघ प्रतिनिधियों से समन्वय बनाए रखने की अपील की है। किसानों को सूचित किया गया है कि 14 जुलाई से दोनों मंडियों में नियमित रूप से नीलामी कार्य जारी रहेगा और वे अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में ला सकते हैं। प्रकाश/12 जुलाई 2025