मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 90 के दशक के हिट गानों पर मस्तीभरे अंदाज में डांस और मिमिक्री करती नजर आ रही है। वीडियो मोनोक्रोम में है और उस पर कृति ने लिखा है, “हमेशा के लिए 90 के दशक की बच्ची।” वीडियो की शुरुआत में कृति मेकअप करती दिखती हैं और अलिशा चिनॉय के सुपरहिट गाने मेड इन इंडिया पर झूमती हैं। इसके बाद वह ए बैंड ऑफ बॉयज के गाने मेरी नींद को गुनगुनाती नजर आती हैं और अंत में रॉकी हैंडसम के मस्तीभरे गाने तेरी तो, तेरी ता, हमेशा याद सतावे पर जमकर थिरकती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, “पार्ट 3 के लिए और 90 के गाने बताओ… प्लेलिस्ट अपडेट करनी है।” इसके बाद उनके पोस्ट पर यूजर्स ने गानों की सिफारिशों की बाढ़ सी ला दी। एक यूजर ने चुनरी-चुनरी गाना सुझाया तो दूसरे ने कसम की कसम है कसम से लिखा। कई फैंस ने दिल दीवाना बिन सजना के माने ना, ये काली-काली आंखें, सात समंदर पार, आंखें खुली हो या हो बंद, पहला नशा पहला खुमार, हो गया तुझको तो प्यार सजना, चुरा के दिल मेरा गोरिया चली, छैया छैया, दिल तो पागल है, चांद छुपा बादल में, भोली सी सूरत, मेरे मेहबूब मेरे सनम और धक धक करने लगा जैसे मशहूर गाने भी सुझाए। सिंगर सोफी चौधरी ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए लिखा, “मुझे उम्मीद है कि तुम जानती हो कि मैंने मेड इन इंडिया में बैकिंग वोकल्स गाए थे, जब मैं बच्ची थी। वही मेरा डेब्यू था।” इस वीडियो ने न सिर्फ कृति के फैंस को 90s के सुनहरे दौर की याद दिला दी, बल्कि खुद कृति की अपनी मासूम और चुलबुली छवि भी सामने लाई। सुदामा/ईएमएस 13 जुलाई 2025