मनोरंजन
14-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। लोकप्रिय अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ने अपने चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और उसके दूसरे सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शब्बीर ने पहले सीजन में अनिकेत का किरदार निभाया था और उन्होंने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी आधुनिक दौर के हिसाब से ढाली जाएगी। उन्होंने बताया कि वह खुद भी इस नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं और दर्शकों में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक बातचीत में शब्बीर ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक शो रहा है और जब यह दोबारा आएगा तो इसकी कहानी आज के समय के हिसाब से होगी। मैं वाकई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इसे देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे क्योंकि उस वक्त यह शो बेहद लोकप्रिय था। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह नया सीजन भी शानदार होगा।’’ गौरतलब है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियलों में गिना जाता है। इसका प्रसारण 2000 में शुरू हुआ था और 2008 में खत्म हुआ। इस शो की कहानी तुलसी नाम की एक आदर्श बहू के इर्द-गिर्द घूमती थी, जो एक पंडित की बेटी होती है और बिजनेस टाइकून गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर विरानी से शादी करती है। दूसरे सीजन में भी पुरानी यादों को ताजा किया जाएगा। एक बार फिर अभिनेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में नजर आएंगी, जबकि अमर उपाध्याय फिर से मिहिर विरानी का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचांति, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनिष मेहता जैसे कलाकार भी शो में नजर आएंगे। जब शब्बीर अहलूवालिया से पूछा गया कि क्या उनके पुराने किरदार अनिकेत की वापसी भी होगी, तो उन्होंने साफ किया कि फिलहाल वे सोनी सब के रोमांटिक-कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में व्यस्त हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि आगे चलकर वह शो से जुड़ेंगे या नहीं, लेकिन उनके बयान से साफ है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के जरिए पुराने दर्शकों को एक बार फिर वही अनुभव नए अंदाज में मिलने वाला है। डेविड/ईएमएस 14 जुलाई 2025