मनोरंजन
14-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में अपनी दोस्ती और एक-दूसरे से मिले जीवन के अहम सबक साझा किए। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बताया कि जब वह एक्टर अंगद बेदी से शादी करने जा रही थीं, तब सोहा ने उन्हें एक बेहद खास और काम की सलाह दी थी। नेहा के मुताबिक, सोहा ने उनसे कहा था कि आदमियों की ईगो बहुत नाजुक होती है, इसलिए यह ध्यान रखना चाहिए कि उनसे बात करते वक्त शब्दों का चयन कैसा हो। नेहा ने यह भी खुलासा किया कि उनकी और सोहा की यह दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे दोस्त बहुत जरूरी होते हैं जो मुश्किल समय में आपके साथ खड़े रहें और दिल से सलाह दें। नेहा के मुताबिक, सोहा ने जो सलाह दी, वह दरअसल सोहा को उनकी अपनी मां शर्मिला टैगोर से मिली थी। इंटरव्यू में मौजूद सोहा अली खान ने भी इस पर विस्तार से बात की। सोहा ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें समझाया था कि एक औरत को आदमियों की ईगो का ध्यान रखना चाहिए और एक आदमी को महिलाओं की भावनाओं का। यह संतुलन रिश्तों को मजबूत और लंबा बनाता है। सोहा ने माना कि आज के समय में यह भी सच है कि महिलाओं में भी ईगो होती है और आदमियों में भी भावनाएं होती हैं, लेकिन उनकी मां की सलाह एक नेक इरादे से दी गई थी। नेहा ने बातचीत के दौरान यह भी हंसते हुए बताया कि शुरुआत में उन्होंने अंगद संग अपनी शादी की बात सोहा को नहीं बताई थी। दिलचस्प बात यह थी कि अंगद के माता-पिता की दोस्त खुद सोहा की मां थीं और उन्हें शादी का कार्ड मिला। सोहा ने जब शादी के बारे में सुना तो वह भी चौंक गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि शादीशुदा जीवन में चुनौतियां आना तय है, लेकिन ऐसे दोस्तों का होना बहुत जरूरी है जिनपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकें और जो आपको सच्ची और नेक सलाह दें। सुदामा/ईएमएस 14 जुलाई 2025