लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भले ही अधिक रन नहीं ना पाये पर इस मैच में उन्होंने एक महत्वपूर्ण रिकार्ड अपने नाम किया है। शुभमन दूसरी पारी में 9 रन ही बना पाये पर इस दौरान वह भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। इससे पहले ये रिकार्ड राहुल द्रविड़ के नाम था। शुभमनल ने शुरुआती दो टेस्ट मैच शतक और एक दोहरा शतक लगाकर दो दशक पुराना सबसे अधिक रनों का रिकार्ड तोड़ा। इस सीरीज में अब तक शुभमन ने 6 पारियों में सबसे अधिक 603 रन बनाये हैं। इसी के साथ ही वह इंग्लैंड में मेजबानों के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर हो गये हैं। इससे पहले द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे। वहीं इस सूची में विराट कोहली 593 रन के साथ तीसरे जबकि सुनील गावस्कर 542 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2018 में जबकि गावस्कर ने 1979 में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस मैच में भारतीय टीम ने 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन तक चार विकेट खो दिये। भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य पर ही आउट हो गये। इसके बाद करुण नायर 14 और कप्तान शुभमन 06 रनों पर पेवेलियन लौट गये। ऐसे में अब अंतिम दिन भारतीय टीम केा 135 रन चाहिये जबकि उसे पास छह विकेट हैं। के एल राहुल 33 रन पर खेल रहे थे। गिरजा/ईएमएस 14 जुलाई 2025