14-Jul-2025


आजमगढ़ (ईएमएस)। यूपी के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या की है। चकपाठा गांव के सिवान निवासी मृतकों की पहचान घनश्याम यादव (25) और नंदनी यादव (16) के तौर पर की गयी है। नंदनी पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। ग्रामीणों से पूछताछ के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वे विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजनों का लगातार विरोध चल रहा था। एक साल पहले भी दोनों घर से भाग चुके थे। नंदनी 23 जून से से लापता थी, जिसके संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जितेन्द्र 14 जुलाई 2025