राज्य
15-Jul-2025
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| भारतीय युवा महिला हैंडबॉल टीम के सदस्यों ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। राज्यपाल ने चीन में आयोजित होने वाली 11वीं युवा एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय युवा महिला हैंडबॉल टीम को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि हमें कभी भी खुद को दूसरों से कमजोर नहीं समझना चाहिए, देश के युवा हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। हमें देश की विजय के उद्देश्य से पूरी शक्ति और समर्पण के साथ काम करना चाहिए। इस दौरे के दौरान टीम के कोच नवीन पुनिया, सचिन चौधरी, मनीषा राठौर, बिनॉय, टीम फिजियोथेरेपिस्ट मनीषाबेन और क्षेत्रीय निदेशक मणिकांत शर्मा मौजूद थे। सतीश/15 जुलाई