भोपाल,(ईएमएस)। भाजपा जिला कार्यकारिणी गठन के लिए 25 जुलाई की डेड लाईन जारी करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पदाधिकारियों और नेताओं को ढेरसारी नसीहतें भी दे दी हैं। इस गाइडलाइन के तहत 25 जुलाई तक जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाना तय किया गया है। दरअसल भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहली बार जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों से कल रूबरू हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए जहां पार्टी पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया वहीं पार्टी की जिला कार्यकारिणी गठन की गाइडलाइन भी तय कर दी। उन्होंने बैठकों में समय का विशेष ध्यान रखने की बात कही और कहा कि विधायकों और सांसदों के लिए बैठकें शनिवार और रविवार को ही रखी जाएं। इसी के साथ सख्त हिदायत दी कि यदि विधायक और सांसद ही समय पर न आ पाएं तो उनके इंतजार में बैठक को न रोका जाए। मतलब बैठक तय समय पर शुरू करने और आगे जारी रखने की बात उन्होंने कही है। उन्होंने जिला कार्यकारिणी गठन के लिए 25 जुलाई की डेडलाइन तय करते हुए कहा कि सभी जिलाध्यक्षों को 25 जुलाई तक हर हाल में कार्यकारिणी के नाम भोपाल भेज देने होंगे। इसके बाद ही संभागवार बैठकें करके इसे फाइनल किया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय निकायों में एल्डरमैन, नोटरी, कॉलेजों में जनभागीदारी, अदालतों में सरकारी वकीलों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश के लिए भी 25 जुलाई डेडलाईन तय की गई है। इसी के साथ बचे हुए मंडल अध्यक्षों के संबंध में भी प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं। हिदायत/ईएमएस 15जुलाई25