राज्य
15-Jul-2025
...


मधुबनी, (ईएमएस)। अखिल भारतीय राज्य सरकार पेंशनर्स फेडरेशन ने मंगलवार को सात सूत्री मांगों के समर्थन में मधुबनी समाहरणालय के सामने धरना दिया। धरना की मुख्य मांगो में सभी चार श्रम संहिताओं को रद्द करने, पीएफआरपीए अधिनियम को रद्द करने, एनपीएस, यूपीएस को समाप्त करने, फंड प्रबंधकों को राज्य सरकारों को जमा की गई राशि वापस करने का निर्देश देंने,सभी ग्राहकों को ईपीएस 95 से परिभाषित पेंशन प्रणाली के तहत लाने, राज्य वेतन आयोग का गठन करने जो आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के लाभों को सुनिश्चित करे सहित अन्य मांगे शामिल था। धरना का नेतृत्व विक्रम यादव, जिला मंत्री दयानंद झा ,मोहन झा, श्याम नारायण सिंह, जय कांत झा,रुद्र नारायण यादव कर रहे थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १५ जुलाई/२०२५/ईएमएस