राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पर्सन्स विद फिजिकल डिसेबिलिटीज नई दिल्ली में गवर्निंग काउंसिल का एग्जीक्यूटिव मेंबर के अशासकीय सदस्य के रुप में जबलपुर के समाज सेवी पीयूष जैन को आगामी 2 वर्षों के लिए मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो कि भारत सरकार के अधीन संचालित इस संस्थान के द्वारा दिव्यांग जनों के पुनर्वास, एवं शिक्षा के संबंध में, अनेक कोर्सेज एवं अनुसंधान का संचालन किया जाता है । सुनील साहू / मोनिका / 15 जुलाई 2025/ 06.21