राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। सरहद की हिफ़ाज़त करते हुए देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया. हिन्दू धर्म सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज राजपूत के नेतृत्व में अविनाश सुखदान, साहिल, परमदीप, विवेक आदि ने सदर के विभिन्न क्षेत्रों में वीर सैनिकों का स्मरण करते हुए उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया. धर्म सेना के मुताबिक सावन माह में यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. सुनील साहू / मोनिका / 15 जुलाई 2025/ 06.22