राज्य
15-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। महानगर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए देहरादून महानगर की विभिन्न समस्याओं के समधान की मांग की है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नये चालीस वार्डों में लगाये गये हाउस टैक्स व पैनल्टी को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की गई। वहीं व्यवसायिक भवनों में हाउस टैक्स ब्याज सहित लगाया जा रहा है और जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल को सौंपे ज्ञापन में लालचन्द शर्मा ने कहा कि दून के हृदय गांधी पार्क में नशेड़ी व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांधी पार्क में सुबह और दिन के समय कई लोग अपने पालतू कुत्तों को लेकर भी पार्क के अन्दर घुस आते हैं जिससे पार्क में गंदगी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क में लोग अपने स्वास्थ्य की हिफाजत के लिए टहलने तथा स्वच्छ हवा का आनन्द लेने आते हैं परन्तु कुछ लोग सिगरेट, तंबाकू तथा नशाखोरी का पार्क में खुलेआम सेवन करते है, इस वजह से गांधी पार्क में न केवल पौधों को नुकसान हो रहा है बल्कि घूमने आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस की मांग है कि गांधी पार्क में कुत्तों को घुमाने पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए गांधी पार्क के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क में कुछ संस्थाएं बिना परमिशन के गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित करती हैं। शर्मा ने कहा है कि इस वजह से भी गांधी को नुकसान पहुंच रहा है, और गांधी पार्क के अन्दर इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि गांधी पार्क में लगे ओपन जिम की हालत काफी खराब हो चुकी है, जिसे ठीक कराया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि यह भी देखने में आया है कि नगर निगम में कई वार्ड बड़े और छोटे हैं, लेकिन वार्डों में सफाई कर्मचारी की संख्या में काफी असमानता है। कई छोटे वार्डों में ज्यादा कर्मचारी है और बड़े वार्डों में कम सफाई कर्मचारी लगाये गये है। इसलिए कांग्रेस की मांग यह है कि छोटे वार्ड और बड़े वार्डों के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या तय की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा नगर निकायों में पांच करोड़ रूपये तक के निर्माण कार्यों के ठेके स्थानीय ठेकेदार को ही दिये जाने का आदेश जारी किया गया है, परन्तु देहरादून नगर निगम में ऐसे कार्यों को भी बाहरी लोगों को दिया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह भी नियम लागू है कि नगर निगम में किसी भी कर्मचारी एवं पार्षद के रिश्तेदार ठेकेदारी का रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं, परन्तु देहरादून नगर निगम में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों बिन्दुओं का कडाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/15 जुलाई 2025