रामपुर (ईएमएस)। जिले के टांडा कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सैढ़ का मंझरा में तहेरे भाई ने चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। अनीस अहमद ने अपने चचेरे भाई मोहम्मद फारूख पर तमंचे से गोली चला दी। जिससे फारूख के बाएं हाथ का पंजा बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी जुबैर ने टांडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे उसका भाई मोहम्मद फारूख, तहेरा भाई अनीस अहमद के साथ अपने घर की बैठक में बैठे थे। अचानक तहेरे भाई अनीस ने तमंचा निकाला और उसके भाई फारूख ने गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन भाई ने तमंचा पकड़ लिया। जिससे गोली उसके हाथ के पंजे में लग गई। गोली की आवाज सुनकर फारूख का भाई जुबैर उसकी पत्नी नसीमा खातून, भाभी तरन्नुम अली और पड़ोसी मोबीन अहमद मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर अनीस को तमंचे सहित पकड़ लिया। घटना के बाद अनीस के भाई मोहम्मद अकरम और मोहम्मद असलम फारूख के घर पहुंचे। उन्होंने अनीस को छुड़ाया और परिवार को धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी डीवीआर पुलिस को सौंप दी गई है। गोली लगने के बाद फारूख को तुरंत कोतवाली ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जितेन्द्र 15 जुलाई 2025