इंदौर (ईएमएस)। इंदौर प्रेस क्लब में मंगलवार को एक भावुक स्मरण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में दिवंगत हुए चार वरिष्ठ मीडियाकर्मियों - छायाकार चंदू जैन (चंदू काका), वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पंडित, और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से विकास सिंह सोलंकी व अमित बोड़ाने को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उनके असमय निधन पर मीडिया बिरादरी और शहर में शोक की लहर है। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इन साथियों का जाना अत्यंत पीड़ादायक है और उनसे जुड़ी यादें जीवनभर रहेंगी। उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों को इस दुखद घड़ी में एकजुट रहने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिवंगत पत्रकारों के साथ अपने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए उनके निधन को इंदौर के लिए एक सामाजिक क्षति बताया। वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी ने जीवन और मृत्यु को ईश्वरीय विधान बताते हुए असमय बिछोह पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कठिन समय में आपसी संवाद बनाए रखने पर जोर दिया। पद्मश्री भालू मोंढे ने चंदू काका के साथ अपने चार दशक के अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें जीवटता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बताया। भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी टीनू जैन ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस क्षति को अपूरणीय बताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा, कार्यसमिति सदस्य अंकुर जायसवाल सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने दिवंगत साथियों से जुड़ी यादें साझा कीं और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। सभा का संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश चौकसे, अमित चौरसिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रीतेश तिवारी, सहमीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन और मीडियाकर्मी उपस्थित थे। प्रकाश/15 जुलाई 2025