राज्य
15-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। चूनाभट्टी थाना इलाके में स्थित गोविंदनारायण टाउन में रहने वाले 84 साल के वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वृद्ध का परिवार विदेश में है, और वह यहां केयर टेकर के साथ रहते थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद नारायण टाउन चूनाभट्टी में रहने वाले खुसरो कमाल (84) का परिवार विदेश में रहता है। परिवार में दो बेटियां और बेटा है। वृद्ध यहां बंगले पर केयर टेकर राजेश के साथ रहते थे। राजेश ने पुलिस को बताया कि बीती सुबह वह मालिक खुसरो कमाल के कमरे में उन्हें जगाने के लिए पहुंचा तो वह बिस्तर पर बेसुध हालत में मिले। हिलाने डुलाने पर भी जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उनके परिवार वालो से संपर्क किया इसके बाद शव को पीएम के लिये मर्चुरी भेज दिया। पुलिस ने बताया की वृद्ध के राजधानी में रहने वाले अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया गया है। पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 15 जुलाई