भोपाल(ईएमएस)। चूनाभट्टी थाना इलाके में बीती दोपहर रिवर्स हो रहे एक डंपर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। स्कार्पियो चालक ने जब डंपर चालक को वाहन ठीक से चलाने की समझाइश दी तब डंपर चालक और क्लीनर उसी पर भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दे डाली। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र द्विवेदी (51) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से सतना के रहने वाले हैं। फिलहाल वह 74 बंगला में रहते हैं। बीती दोपहर करीब दो बजे वह अपनी कार से संस्कार वैली स्कूल से बच्चों को लेकर वापस लौट रहे थे। चूनाभट्टी रोड स्थित एक्सीलेंस कालेज के पास हनुमान मंदिर के सामने पहुंचने पर एक लोडेड डंपर कलियासोत तिराहे की तरफ जा रहा था। वह अपनी स्कार्पियो लेकर डंपर के नजदीक पहुंचे तब चालक ने डंपर को अचानक रिवर्स करते हुए उनकी स्कार्पियो में टक्कर मार दी। इससे उनकी कार में काफी नुकसान हो गया। वीरेंद्र ने जब डंपर चालक से वाहन को ठीक से चलाने की समझाईश दी। तब वह और उसका साथी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 15 जुलाई