आत्मा में आत्मा के स्थिर हो जाने का नाम है साधना - मुनि संस्कार सागर महाराज भोपाल(ईएमएस)। श्री नेमिनाथ जैन मंदिर नेमीनगर करोद में मुनि संस्कार सागर महाराज, मुनि विकौशल सागर महाराज के वर्षा योग में ज्ञान की गंगा बह रही है। प्रतिदिन भगवान नेमिनाथ का अभिषेक, विशेष शांति धारा के साथ धार्मिक अनुष्ठान, विधि विधान से हो रहे हैं। वर्षा योग में प्रभु नेमीनाथ से निरंतर भक्त वंदना कर जगत कल्याण की भावना कर रहे हैं। जाप, तप, संयम की साधना में श्रावक भी लींन हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष कोमल चंद जैन, उपाध्यक्ष तेजू जैन, सचिव अजीत जैन सहित अनेक लोगों ने श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति उपाध्यक्ष तेजू जैन, सचिव अजीत जैन ने बताया, कि मुख्य कलश पुण्यार्जक मनोज नीतू स्पर्श प्रकर्ष जैन गंगोत्री परिवार ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया। मुनि श्री संस्कार सागर महाराज ने कहा - संकल्प विकल्पों के पूर्ण विराम का नाम ही संयम की साधना है। साधना दिखावे के लिए नहीं, अपितु आत्म कल्याण के लिए है। आत्मा में आत्मा का रमण होना ही स्थिर होना ही साधना है। संयम और साधना संत पुरुष की सबसे बड़ी संपदा होती है। द्वितीय कलश पुण्यार्जक नेमीचंद जैन, रानी जैन, रवि जैन, रत्नेश जैन, तृतीय गुलाबचंद जैन, शोभा जैन, विकास जैन, माधुरी जैन, सचिन जैन, मेघा जैन, सर्वज्ञ, आंशय, अनन्या, प्रावि परिवार ने कर कमलों मे शास्त्र अर्पित किए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कोमलचंद जैन ,कार्यकारिणी अध्यक्ष नेमीचंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज कुमार जैन, मंत्री अजीत ट्रांसपोर्ट , सह सचिव राजेश जैन छगन, कोषाध्यक्ष अजीत तलेनं, अजय धामंदा, राकेश टेलर, सुभाष, निर्मल ट्रांसपोर्ट ,यतेंद्र, योगेंद्र ,मनीष, अशोक, शुभम, धर्मेंद्र, मांगीलाल, अभिषेक, राकेश जीजा, नीरज बैंक, राजुल महिला मंडल- माधुरी जैन, रानी जैन, रजनी जैन, रचना जैन, रेखा जैन, गुंजा जैन, बिंदिया जैन, बुलबुल जैन, सोनम जैन, विनीत जैन। सर्वोदय बहू मंडल - सोनाली जैन, नेहा जैन, नीतू जैन, रजनी जैन, श्री नेमिनाथ भक्तामर मंडल - अध्यक्ष निर्मल जैन ट्रांसपोर्ट, टेलर राकेश मनोज मिलावटी,अजीत ट्रांसपोर्ट, योगेंद्र, प्रदीप जैन, मनीष जैन, अभिषेक जैन, गोविंद जैन, देवेंद्र जैन। मुनिसंघ सेवा समिति - अध्यक्ष राकेश जैन टेलर,निर्मल जैन ट्रांसपोर्ट ,राहुल जैन खाली चुनी, मनीष जैन, बबलू ,राहुल, चक्रोद, रवि खाली चुनी, प्रदीप जैन, महावीर दिलीप,अशोक जैन इंदौर। जैन जागृति युवा मंच मंडल - मनोज जैन, अंगोत्री जितेंद्र जैन, विजय जैन ,संजय जैन, प्रियंक जैन, महावीर जैन। पाठशाला परिवार - तेज कुमार जैन, संयोजक सरोज जैन, नैंसी जैन, प्रियांशी जैन, हर्षिता जैन, योगिता जैन, नमृता जैन, चंद्रकांता जैन, सास बहू मंडल - अनीता जैन, रानी जैन, तारा जैन। बालिका मंडल - आराध्या जैन अनु कुहू जैन अन्वी जैन सहित मन्दिर समितियों के अध्यक्ष श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी ट्रस्ट , मुनि संघ सेवा समिति ,नेमिनाथ भक्तांमर मंडल, जैन जागृति युवा मंच, राजुल महिला मंडल, मरूदेवी मंडल, सर्वोदय बहु मंडल, पाठशाला परिवार, श्री नेमिनाथ सेवादल, वीरशासनम जिनशासन प्रभावना समूह, श्री विद्यासागर बालिका मंडल, के सदस्य मौजूद थे। अंशुल जैन/ 15 जुलाई, 2025