15-Jul-2025
...


-प्रदर्शनी का उदघाटन करती समाजसेविकाएं अलीगढ़ (ईएमएस)। युवा कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों, पेंटिंग, गृह उपयोगी और महिला परिधानों की कलात्मकता व सुंदरता को देखकर हर कोई वाह-वाह! बोलता नजर आया। मौका था रचनात्मक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली संस्था वूमनिया-गृहलक्ष्मी फाउंडेशन और अलीगढ़ कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हस्त निर्मित कलाकृतियों(हैंडीक्राफ्ट) की एक प्रदर्शनी का। जो मंगलवार को होटल धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में लगाई गईथी। प्रदर्शित हस्त निर्मित कलाकृतियोंऔर वस्तुओं ने आगन्तुक सभी अतिथियों का मनमोह लिया। प्रदर्शनी का निर्देशन वरिष्ठ कलाकार मिंटू डागौर और संयोजन काजल धीरज ने किया। वहीं प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ समाजसेविका आरती मित्तल ने किया। प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित कलाकृतियों- चूड़ी, पेंटिंग, स्टिंग आर्ट, किले आर्ट, ज्वैलरी, ड्रेस, लिप्पन आर्ट, डैकोरेटिव वेस्ट मैटेरियल आर्ट, रेजिन आर्ट आदि का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले कलाकार अस्मी जैन, बरखा रावत, फाल्गुनी धीरज, निधि सिंह, सुहानी शर्मा, सोना वर्मा, हिमाद्री धीरज, मंजू सिंह, ममता गुप्ता, निधि शर्मा, आरती सिंह, पूजा और हिना को इस दौरान सम्मानित भी किया गया। अलीगढ़ कल्चरल क्लब के अध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतुइस तरह के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 15 जुलाई 2025