राज्य
15-Jul-2025


ठाणे, (ईएमएस)। महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और इसी तरह की घटनाओं के चलते, कड़े कानूनों और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की माँग एक बार फिर ज़ोर पकड़ रही है। महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठाने वाली एक और घटना हाल ही में मध्य रेलवे के कसारा रेलवे स्टेशन पर हुई और इस खबर से कई लोग स्तब्ध हैं। खबर है कि टीसी ने कसारा स्टेशन पर लोकल ट्रेन से उतरी महिला से टिकट माँगा। पीड़िता की माँ ने शिकायत की कि संबंधित टीसी ने टिकट जाँच के बहाने 7 साल की बच्ची को गलत तरीके से छुआ। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, कल्याण रेलवे पुलिस ने टीसी रमेश कुमार शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दीहै। घटना 12 जून की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जून को, एक महिला अपनी सात साल की बेटी के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कसारा लोकल से कसारा स्टेशन पर उतरी। स्टेशन पर उतरने के बाद, रमेश कुमार नाम के एक टीसी ने महिला से टिकट की माँग की। बच्ची की माँ ने आरोप लगाया कि जब महिला अपने पर्स में टिकट ढूँढ रही थी, तभी रमेश ने उसके पास खड़ी 7 साल की बच्ची को घसीटा और उसे गलत तरीके से छुआ। इस मामले में, माँ ने उपमुख्यमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजकर अपनी बेटी के साथ हुई घटना के आरोपी को सज़ा देने की माँग की। उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और रेलवे पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद, कल्याण रेलवे पुलिस ने महिला से संपर्क किया और इस संबंध में आरोपी रमेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी और बाद में आरोपी टीसी को गिरफ्तार कर लिया। स्वेता/संतोष झा- १५ जुलाई/२०२५/ईएमएस