15-Jul-2025


- युवाओं ने कहा- जाति पूछकर मारा भोपाल (ईएमएस)। हरदा में दो दिन पहले करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हरदा के वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राजपूत छात्रावास में पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए लोग छत पर चढ़े। कुछ लोग छत की बालकनी से कूदते हुए भी दिख रहे हैं। कुछ लोग टीनशेड की छत पर भी पुलिस बचने के लिए छिपते दिख रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज करने के मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के दौरान मौजूद रही एक छात्रा से हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राजपूतों का नाम पूछकर मारा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में राजपूत समाज के युवाओं ने सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। जिस प्रकार कश्मीर में आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछ कर हिंदुओं को मारा था, ठीक उसी प्रकार हरदा में एसपी, डीएसपी और टीआई के आदमियों ने राजपूतों के नाम पूछ-पूछ कर मारा। जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया गया ऐसा महसूस हो रहा था जैसे वहां कोई बलिदानी समाज नहीं बल्कि देश के आतंकवादी हो। विनोद उपाध्याय / 15 जुलाई, 2025