राज्य
15-Jul-2025
...


- पोते के पास रह रही थी मृतका, पोते पर मारपीट के आरोप भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा इलाके के गौतम नगर में एक वृद्ध महिला की मौत के मामले में शहर से बाहर गया उनका बेटा भोपाल लौट आया है। अब मंगलवार को बेटे की मौजूदगी में मां के शव का पीएम कराने के बाद शव परिवार वालो को सौंपा जायेगा। वहीं पुलिस ने मृतका के संदेही पोते को हिरासत में रखा हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी दादी के साथ मारपीट कर चांटे मारे थे, लेकिन उससे उसकी मौत नहीं हो सकती। ऐसे में पुलिस का अनुमान है, कि गला घोंटकर महिला की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। पुलिस के अनुसार गौतम नगर स्थित एक निमार्णाधीन बिल्डिंग में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला इतवारी बाई अपने पोते कार्तिक के साथ करीब एक महीने से रह रही थीं। वृद्धा इतवारी बाई का बेटा इस समय पैतृक शहर गोरखपुर गया हुआ है। रविवार को पुलिस को महिला की लाश मिली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। आसपास के लोगों ने मृतिका के पोते कार्तिक पर शंका जाहिर की जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। शुरुआती पूछताछ में सामने आया की महिला का पोता कार्तिक इसी बिल्डिंग में चौकीदारी का काम करता है। करीब एक महीने पहले वह अपनी दादी को देखरेख के लिए भोपाल लेकर आया था। जॉच में पता चला की कार्तिक काफी गुस्सैल स्वभाव का है, और वह पूर्व में अपनी दादी के साथ मारपीट कर चुका है। कार्तिक का अपने पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पत्नी के जाने की वजह कार्तिक दादी को ही मानता है। इस वजह से वह दादी से गुस्सा रहता है। रविवार को जब अचानक दादी की मौत की खबर सामने आई तब कार्तिक किसी को कुछ भी बताए बगैर दादी के अतिंम संस्कार की कोशिश करने लगा इससे शंका जताई जा रही है, कि उसी ने दादी की हत्या की है। जुनेद / 15 जुलाई