भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विश्व के सबसे उम्र दराज़ धावक फ़ौजा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि फौजा सिंह अपने जीवन के सौ वर्ष पूरे करने के बावजूद एक एथलीट के तौर पर वे भारत सहित दुनिया भर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। हरि प्रसाद पाल / 15 जुलाई, 2025