15-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) चलती ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वो चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था इस दौरान गिर गया उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसा महू-इंदौर पैसेंजर ट्रेन पर हुआ। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक का नाम राजेंद्रप्रसाद पिता नर्मदाप्रसाद सोनकर उम्र सत्तर वर्ष है वह महू जा रहा था। अचानक उसका विचार बदला और वह चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गिर गया। घायल अवस्था में तत्काल उसे जीआरपी पुलिस के जवान चेतन नरवाले, राजकुमार कैथवास एक रिक्शा से अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025