भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। भू-अभिलेख आयुक्त ने बताया कि इस सैचुरेशन अभियान के तहत प्रदेश के उन सभी किसानों से संपर्क किया जाएगा जो अभी तक योजना से नहीं जुड़ पाए हैं, ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस अभियान के बेहतर संचालन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। :: लाखों किसानों को जोड़ना अभी बाकी :: फिलहाल, प्रदेश में करीब 5 लाख किसानों ने ही अपनी ई-केवाईसी और आधार-बैंक खाता डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) की प्रक्रियाएं पूरी की हैं। हालांकि, योजना के तहत 20 लाख से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने की कार्रवाई अभी भी लंबित है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, पात्र किसान परिवारों को हर साल कुल 6,000 रू. की राशि दी जाती है। इस राशि को पाने के लिए ई-केवाईसी, आधार से बैंक खाता लिंक करना, डीबीटी इनेबल करना और फार्मर रजिस्ट्री जैसी अनिवार्य प्रक्रियाएं पूरी करना जरूरी है। योजना की 20वीं किस्त का वितरण जुलाई 2025 में प्रस्तावित है। प्रकाश/15 जुलाई 2025