कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत संचालित एसईसीएल कुसमुंडा खदान से प्रभावित ग्राम रिसदी में भू-विस्थापितों के रोजगार व मुआवजा सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन 16 जुलाई को किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन एसईसीएल व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उक्त शिविर ग्राम रिसदी में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत खोडरी के आश्रित ग्राम रिसदी का अधिग्रहण एसईसीएल की कुसमुंडा खदान के लिए किया गया है। इस ग्राम का कोल बेयरिंग एक्ट-1957 के तहत इसका पूर्ण रूप से अर्जन किया जा चुका है। अब इसके डिसेंडिंग आर्डर को स्वीकृति मिल चुकी है। शिविर में इसके अंतर्गत नौकरी के पात्र भू-विस्थापितों के मुआवजा प्रक्रिया को पूरा करने व अन्य लंबित प्रकरणों निराकरण भी किया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से पात्र हितग्राहियों को नौकरी के लिए उनकों नामांकन फार्म का वितरण किया जाएगा। इसी तरह फौती नामांतरण संबंधित प्रकरणों का निराकरण, हितग्राहियों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच और उनका सुधार किया जाएगा और सभी पात्र भू-विस्थापितों को मुआवजा वितरण संबंधी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम कटघोरा द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत खोडरी उमा अजय कंवर भी अवगत कराते हुए शिविर के लिए ग्रामीणों को सूचित करने व एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के साथ समन्वय कर ग्राम में शिविर आयोजन करने के लिए स्थल चयन व अन्य आवश्यक तैयारी पूरा करने कहा गया है। 16 जुलाई / मित्तल