- एक पैर बुरी तरह कुचला, सिर, सीने में आई गंभीर चोट, फरार चालक की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी थाना इलाके में बीती अलसुबह के लांबाखेड़ा बायपास पर नाइट पैट्रोलिंग कर रहे बाइक सवार प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक रुका नहीं बल्कि करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मी को घसीटता हुआ ले गया। एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी का बांया पैर बुरी तरह कुचल गया है, जबकि उनके सिर और सीने में भी गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती तड़के करीब सवा तीन बजे ईटखेड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल थाने की चार्ली से पैट्रौलिंग कर रहे थे। इसी दौरान लांबाखेड़ा बायपास स्थित चौरसिया ढाबे के पास इंदौर-मुबारकपुर चौराहे की और से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गोविंद पटेल कंटेनर के अगले पहिए में फंस गये, चालक ने कंटेनर नहीं रोका जिसके कारण करीब 20 मीटर वह घिसटते चले गए। यह देख ढाबा कर्मचारी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कंटेनर चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियो ने उन्हें इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया। वहॉ डॉक्टरों ने बताया कि उनका बांया पैर बुरी तरह कुचल गया है, और उनके सिर, सीने सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जानकारी जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं। जुनेद / 18 जुलाई