राज्य
18-Jul-2025
...


छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में स्कूलों में अवकाश ग्वालियर समेत 4 जिलों में डैम के गेट खोले भोपाल (ईएमएस)। मप्र में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। छतरपुर-टीकमगढ़ में कई गांव पानी में डूबे हैं। ग्वालियर समेत चार जिलों में डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम के पास पटी घाटी की पहाड़ी पर लैंड स्लाइड हो गया। पहाड़ी से मलबा और पेड़ सडक़ पर आ गिरे। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। करीब दो घंटे ट्रैफिक बंद रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा पानी गिरा। खजुराहो में 6 इंच, नौगांव में 5.2 इंच बारिश हुई। सतना में 5.7 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के चार जिलों में बांधों के गेट खोले गए। छतरपुर में रनगुवां डैम के 12, कुटनी के 7 और लहचूरा डैम के 13 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध के 6 गेट खोले गए हैं। मुरैना में पगारा डैम के 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। मऊगंज में कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। नई गढ़ी से मऊगंज आने-जाने के लिए देवतालाब का वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है। छतरपुर में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग गांवों में दो मकान ढह गए। पहली घटना में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की जान चली गई। नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त युवक बह गया। पुलिस तलाश में जुटी है। शिवपुरी में बारिश के चलते कल नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। छतरपुर में बमीठा झांसी फोरलेन पर एम्बुलेंस पानी में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया। धामची गांव में उर्मिल नदी का पानी घुसने से 200 परिवार फंस गए थे। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि टीमें भेजकर 15 लोगों को रेस्क्यू कराया है। टीकमगढ़ में पूनौल नाला उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट तक पानी बह रहा है। झांसी हाईवे पर ट्रैफिक बंद करा दिया गया है। मड़ीखेड़ा डैम के पास लैंड स्लाइड शिवपुरी में बारिश के चलते नरवर-शिवपुरी मार्ग पर अटल सागर बांध के पास पटी घाटी की पहाड़ी पर लैंडस्लाइड हो गया। पहाड़ी से मलबा और पेड़ सडक़ पर आ गिरे। इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। करीब दो घंटे तक मार्ग बंद रहा। सूचना मिलते ही सतनबाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटवाकर रास्ता खुलवाया। मुरैना के जौरा क्षेत्र में बहने वाले पगारा डैम के सभी 6 गेट खुल गए हैं। डैम से 28500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इतनी अधिक संख्या में पानी छोड़े जाने से मुरैना के बीचों-बीच बहने वाली आसन नदी में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। गुना जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। 24 घंटों में 3 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर हैं। भौंरा नदी का जलस्तर बढऩे से गुना-फतेहगढ़ मार्ग पर आवाजाही रोकी गई है। म्याना क्षेत्र में कॉलोनियों और स्कूल परिसर में दो फीट तक पानी भर गया। मऊगंज में सडक़ का बड़ा हिस्सा बहा मऊगंज में बहुती के पास कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। दोनों तरफ से ट्रैफिक रुका हुआ है। नई गढ़ी से मऊगंज आने-जाने वाले लोगों को देवतालाब का वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है। छतरपुर में एम्बुलेंस पानी में बह गई। हादसा ओरछा रोड थाना अंतर्गत बमीठा झांसी फोरलेन पर कैडी ब्रिज के पास हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया। छतरपुर में लहचूरा डैम के 13 गेट 4.60 मीटर ऊंचाई तक खोलकर 2,26,700 क्यूसेक पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। पहाड़ी बांध और सुखनई नदी से आ रहे इनफ्लो से लहचूरा में पानी की आवक बढ़ गई है। नदी किनारे बसे गांवों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। नाला पार करते वक्त बहा युवक, तलाश जारी छतरपुर में नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त 24 साल का हरवंश पानी में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे हैं। विधायक ललिता यादव भी आ गईं। युवक की तलाश की जा रही है। छतरपुर के करोला गांव में सिंघाड़ी नदी के बीच एक परिवार के 6 लोग फंस गए। टापू पर फंसे परिवार को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को फोन लगाया। सूचना मिलते ही स्ष्ठश्वक्रस्न की टीम मौके पर पहुंची। सभी 6 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। टीकमगढ़ में भारी बारिश से दिगौड़ा-लिधौरा रोड पर सरपट नाला चढ़ गया है। नाले के ऊपर 3 फीट तक पानी बह रहा है। किसी भी हादसे से बचने के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया है।