पांढुर्णा जबलपुर (ईएमएस)। पांढुरना नेशनल हाईवे 47 पर दुर्घटना आम बात हो चुकी है अज्ञात वाहन की टक्कर से लगातार मौत हो रही है लेकिन शासन प्रशासन हाईवे के इस हिस्से पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के साथ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है। मामला गुरूवार रात्रि का है जब जिला बैतूल तहसील मुलताई ग्राम गंगवा निवासी हरिशंकर पिता रघुनाथ सूर्यवंशी उम्र 18 वर्ष को अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल से जाते वक्त टक्कर मार दी गई हरिशंकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई डायल 100 को सूचना आने पर उनके द्वारा घटना स्थल पर पहुंचने पर हरिशंकर मृत होने की जानकारी सामने आने पर नगर पालिका के शव वाहन की मदद से हरिशंकर को सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पांढुर्णा पुलिस द्वारा मर्ग कायम परिजनों को शव सौंप दिया गया है एवं अज्ञात वाहन की तलाश पांढुर्णा पुलिस कर रही है। ईएमएस /18/07/2025