छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चार चोरियों के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ४ लाख ७५ हजार रूपए का माल मशरूका बरामद किया है। पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों १४ मई को आनंदम टाउनशिप और छोटा बाजार चूना गली तथा बुधवारी बाजार में अमित कश्यप और विशाल राय की दुकानों में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोडक़र लाखों रूपए का माल समेटकर ले गए थे। इस मामले में पुलिस लगातार संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ करती रही और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालती रही। इस बीच शंका के आधार पर पुलिस ने कोतवाली का निगरानी बदमाश शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत निवासी सोनपुर मल्टी को पकडक़र पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी अनुज उर्फ छुट्टी सोनी निवासी महादेव कॉलोनी सोनपुर रोड के साथ मिलकर चारो चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए सोनी चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त बाईक सहित करीब ४ लाख ७५ हजार रूपए का माल मशरूका बरामद की है। टीम होगी पुरस्कृत चोरी के मामलो का खुलासा करने वाली टीम में शामिल निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, भगवत प्रसाद तिवारी, कंधीलाल सैयाम , प्रआर. अमीर सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा, विकास बैस, सुरेंद्र रघुवंशी, सत्येंद्र , राम प्रसाद, शैलेंद्र राजपूत सायबर सेल से प्रआर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी, आनंद तिवारी को पुलिस कप्तान ने पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है। ईएमएस /18/07/2025