राष्ट्रीय
20-Jul-2025


एक्टर के निधन से सिनेमा और राजनीतिक जगत में शोक मुंबई,(ईएमएस)। तमिलनाडु के दिवंगत सीएम एम करुणानिधि के सबसे बड़े बेटे और अभिनेता और एमके मुथु का निधन हो गया है। उनके निधन से न सिर्फ सिनेमा जगत, बल्कि राजनीति जगत में भी शोक है। अभिनेता के करीबी दोस्त, फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एमके मुथे के निधन की जानकारी उनके परिवार ने शेयर की है। अभिनेता का अंतिम संस्कार रविवार शाम को किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए गोपालपुरम में स्थित उनके निवार पर रखा गया है। अंतिम दर्शन से जुड़ी जानकारी राज्य सरकार ने दी है। एमके मुथे के निधन पर उनके भाई एमके स्टालिन ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि कलैगनार फैमिली के सबसे बड़े बेटे और मेरे प्यारे भाई एमके मुथु के निधन की खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। मेरे भाई ने माता-पिता की तरह मेरा ख्याल रखा और बहुत प्यार दिया। उनका जाना मेरे लिए दुख के समान है। बता दें एमके मुथु ने 1970 के दशक में एक्टिंग में कदम रखा। खास बात ये थी कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म में डबल रोल निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद भी आया था। इसके बाद मुथु ने ‘अनैया विलक्कू’, ‘पिल्लैयो पिल्लई’, ‘समयालकरन’ और ‘पूक्करी’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ सिंगर भी थे। उन्होंने अपने करियर में कई गाने गाए हैं। सिराज/ईएमएस 20जुलाई25 ----------------------------------