वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में सोमवार सुबह एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.2 मैग्नीट्यूड मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 48 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटका भारतीय समयानुसार 21 जुलाई को सुबह 3:58 बजे दर्ज किया गया। यहां बताते चलें कि इससे पहले 17 जुलाई को भी अलास्का में 7.3 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसका केंद्र धरती से 36 किलोमीटर नीचे था। लगातार दूसरे भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अलास्का का इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है क्योंकि यह पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जहां अक्सर तीव्र भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। भूगर्भीय हलचल के कारण अलास्का और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अक्सर मध्यम से उच्च तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले रूस में भी कुछ ही दिन पहले लगातार तीन बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, जिससे पूरे उत्तर-प्रशांत क्षेत्र में धरती के भीतर अस्थिरता देखी जा रही है। हिदायत/ईएमएस 21जुलाई25